College Code: PITI3213
Affiliated To Govt. of India & Uttar Pradesh
निर्देशक का संदेश

प्रगतिशील युग में तकनीकी प्रशिक्षण का योगदान आप के सामाजिक परिवेश में शिक्षा की प्रसंगिता पर विचार करे तो यह बात स्पस्ट हो जाती है कि प्राचीन समय में शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञार्नाजन कर सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखकर सुयोग्य एवं सभ्य नागरिक बनाना था, परन्तु आज की आवश्यकता को ध्यान में रखकर विचार करे तो यह बात स्पस्ट हो जाती है कि सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों के साथ आर्थिक मूल्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है | इसलिए आज की शिक्षा का उद्देश्य ज्ञार्नाजन कर सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखकर सुयोग्य, सभ्य नागरिक बनाने के साथ रोजगार युक्त होना भी है |

रोजगार परक शिक्षा के लिए व्यावसायिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा तथा औद्योगिक शिक्षा प्रदान करना है | तकनीकी प्रशिक्षण के अन्तर्गत नवयुवकों/नवयुवतियों को उद्योग धन्धों से युक्त शिक्षा व प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर (स्वरोजगारयुक्त) बनाया जाता है | इस क्षेत्र में बेरोजगार की काफी समस्या है | सरकार द्वारा जो संस्थान बनाये जाते है, उनमें प्रवेश संख्या पर्याप्त नहीं है | इसलिए क्षेत्र के बहुत अधिक शिक्षित युवक/युवतियों जो स्वरोजगार/रोजगार के लिए प्रशिक्षण लेना चाहतें है, गाजीपुरकीय संस्थानों में प्रवेश न मिलने से प्रशिक्षण से वंचित रह जाते है |

उपरोक्त बिन्दुओं को ध्यान में रखकर आर० एन० ग्लोबल (निजी) आई० टी० आई० की की स्थापना की गयी है | ताकि युवक/युवतियों का रोजगार/स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रशिक्षण का सुअवसर प्राप्त हो सकें | इसे केन्द्र की प्राथमिकता है कि प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ सामाजिक एवं नैतिक शिक्षा देकर रोजगार/स्वरोजगार के साथ सुयोग्य एवं सभ्य नागरिक बनाना है |

धन्यवाद |
मैनेजर नाम
संस्थापक/निर्देशक

 
 
Find Your Way
Home
About Us
Mission & Objectives
Managing Society
Help & Support
Publications
Downloads
Campus
 
 
Related Links
Link 1 Display
Link 1 Display
Link 1 Display
Link 1 Display
Academics
Electrician (63 Seat)
Fitter (63 Seat)
Contact Us
Contact No.:
7376831522  
9716451119  
rngpiti.org.in
rnglobaliti@gmail.com
  Follow us on